सूरजपुर/नवप्रदेश। Brhaspat Singh : प्रदेश कांग्रेस सचिव व सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बृहस्पत सिंह को पार्टी से निष्कासित कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। जो इन दिनों राजनीतिक गलियारों से लकर सड़क से संसद में गूंज रही है।
पार्टी की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास
कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश राजवाड़े (Brhaspat Singh) ने कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने अपने पद के अंहकार में सीधे-सरल व्यक्तित्व के धनी टीएस सिंहदेव पर अनर्गल आरोप लगा रहे है। इस आरोप से वे न सिर्फ आहत हुए बल्कि वे अपमानित हो रहे है। पार्टी प्रोटोकॉल के विरूद्ध मीडिया के माध्यम से बयान जारी करके कांग्रेस पार्टी की गरिमा को धूमिल किया जा रहा है, जिससे हम स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
राजवाड़े ने पत्र में लिखा कि टीएस बाबा जैसे सहज, सरल और आत्मीय व्यक्तित्व पर झूठे एवं गंभीर आरोप लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग करते है। ऐसे व्यक्ति को न केवल पार्टी के निष्कासित करना चाहिए, बल्कि उस पर मानहानि करने पार्टी के मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुकृत्य के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना चाहिए।
घर में भी हुआ खूब बवाल
आपको बताते चले कि 24 जुलाई की देर रात को सरगुजा में कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Brhaspat Singh) के काफिले पर हमला हुआ था। विधायक का काफिला बंगाली चौक, संजय पार्क से गुजर रहा था इसी दौरान विधायक की गाड़ी के ठीक पीछे चल रही है कार को कुछ युवकों ने रोका और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की।
इतना ही नहीं ड्राइवर और गाड़ी में विधायक के सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी और मारपीट भी की गई। पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जारी है। यह मुद्दा उस समय से राजनीतिक गलियारों से लेकर अब विधानसभा में गूज रही है। सदन में भी विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। विपक्ष का कहना है कि अपने ही मंत्री को सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है तो आम जनता को कैसे सुरक्षा देगा।