Site icon Navpradesh

The River Turned Orange  : नदी का रंग हो गया अचानक से नारंगी, प्रशासन को भी समझ नहीं आई ये पहेली

The River Turned Orange

नई दिल्ली, नवप्रदेश। स्लोवाकिया में एक एक नदी का पानी अचानक से ऑरेंज कलर  (The River Turned Orange) का हो गया। जिसे देखकर आस-पास के लोग हैरत में आ गए और प्रशासन भी सख्ते में आ गया।

प्रशासन बिना किसी देरी किए इसकी जांच मे लग गई। जब प्रशासन ने इसकी जांच की तो एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।

बता दें कि पूर्वी स्लोवाकिया में एक लोहे की खदान से प्रदूषित पानी स्लोवाकिया की स्लाना नदी (The River Turned Orange)  के नारंगी प्पानी के रंग में अचानक आए बदलाव से लोग हैरान हैं।

हालांकि, जैसे ही स्थानीय प्रशासन को पता चला कि यह प्रदूषण और कचरे के कारण हुआ है, अधिकारी हरकत में आ गए।

नदी का रंग बदलने के बाद, स्थानीय प्राधिकरण ने बताया कि वे सलाना नदी  (The River Turned Orange) से दूषित पानी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, नदी के किनारे बसे गांवों के लोग भी इस आपदा की चपेट में आ रहे हैं। नदी के पास स्थित गांव निजना सलाना के लोग भी काफी असहाय महसूस कर रहे हैं।

Exit mobile version