रायपुर/नवप्रदेश। Credit Card Crime : रायपुर पुलिस ने रविवार को क्रेडिट कार्ड से लोन दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 45 लोगों को करोड़ों की चोट देने वाले दो बैंक कर्मी समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
एएसपी लखन पटले के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ठगी का मास्टरमाइंड निखिल कोसले, उसके साथी शिव साहू, शैलेंद्र मिश्रा और एक्सिस बैंक के दो कर्मचारी जगमोहन सिप्ता और नबील खान के रूप में की गई है। सभी आरोपी रायपुर शहर के निवासी हैं। इनमे कोसले, साहू और मिश्रा हेल्पिंग फॉरएवर प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के निदेशक बताया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाने में मोहन राव सहित 45 पीड़ितों ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card Crime) से लोन के नाम करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित मोहन राव ने बताया था कि, 2020 में उसकी मुलाकात हेल्पिंग फारेवर प्रा लिमि गोल्डन ट्रेड कंपनी के डायरेक्ट निखिल कोसले, शिव साहू, शैलेन्द्र मिश्रा व एक्सिस बैंक के एग्जीक्युटिव नबील खान और जगमोहन से हुई थी। सभी ने क्रेडिट कार्ड के द्वारा लोन दिलाने की बात कही थी।
आरोपियों के झांसे में आकर पीड़ित ने 3 लाख का लोन लिया था। लोन बैंक से पास होने पर आरोपियों ने कमीशन के नाम पर 25 प्रतिशत और कागजों के नाम पर 25 हजार रूपये कांटकर सिर्फ 1 लाख रूपये पीड़ित को दिया थे। साथ ही बचे हुए 1 लाख रूपये अपनी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने की बात कही थी। इसके बाद जब पीड़ित ने लोन चुकाने को लेकर सवाल किया तो आरोपियों ने कहा कि, बचा हुआ एक लाख वो लोग कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे और जो लाभ होगा उसी से ही लोन भी चुका दिया जाएगा।
कुछ दिनों बाद जब बैंक से लोन चुकाने को लेकर फोन आया तो वो हैरान रह गया और फिर से हेल्पिंग फारेवर प्रा लिमि ऑफिस जा कर आरोपियों से बात की। आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि अभी हमारी कंपनी को प्राफिट नहीं हुआ है, इसलिए बैंक को आप ही पैसे दे दो। जिसके बाद प्रार्थी को ठगे जाने का अहसाह हुआ।
एक्सिस बैंक के दो एग्जीक्युटिव नबील खान एवं जगमोहन व निखिल कोसले, शिव साहू एवं शैलेन्द्र मिश्रा के मिले होने के साथ इस तरह इन आरोपियों ने लगभग 40-45 व्यक्तियों से करीब 4 करोड़ रूपए की ठगी (Credit Card Crime) करने की जानकारी मिली। तब प्रार्थी ने थाना तेलीबांधा में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 464/21 धारा 420, 409, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज किया।
एएसपी लखन पटले ने बताया कि अब तक की जांच में आरोपियों द्वारा 50 पीड़ितो से लगभग 4 करोड़ रूपए की ठगी करने की जानकारी सामने आयी है। आरोपियों के कब्जे से 46 नग क्रेड़िट कार्ड/डेबिड कार्ड/अन्य कार्ड, 140 नग अलग-अलग पीड़ितों के हस्ताक्षरयुक्त कोरा चेक, 2 नग स्वाईप मशीन, 1 नग थम्ब रीडर मशीन, 1 नग लैपटॉप, 1 नग प्रिंटर, 2 नग नेट राउटर तथा ठगी की रकम से क्रय की गई 1 नग फार्चूनर वाहन, टाटा हैरियर वाहन, यामहा आर-15 मोटर सायकल सहित कुल 65 लाख जप्त किया गया है।