Site icon Navpradesh

संपादकीय: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का शर्मनाक प्रदर्शन

Team India's shameful performance against New Zealand

Team India's shameful performance against New Zealand

Team India’s shameful performance against New Zealand: टेस्ट क्रिकेट में विश्व की नंबर वन भारतीय क्रिकेट टीम अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों दो टेस्ट मैचों में पराजित हो गई। टीम इंडिया के इस शर्मनाक प्रदर्शन से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों में गहन निराशा फैल गई है। उनका निराश होना स्वाभाविक है।

यह ठीक है कि हर खेल की तरह ही क्रिकेट भी अनिश्चिताओं का खेल है और इसमें भी हार जीत लगी रहती है। किन्तु रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अपने ही देश में जिस बुरी तरह से हारी है।

उसकी वजह से टीम इंडिया का क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आना लाजिमी है। पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए थे।

तू चल मैं आया की कहावत को चरितार्थ करते हुए पहली पारी में तो भारतीय टीम के बल्लेबाज सिर्फ 46 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए थे। दूसरी पारी में भी वे लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए थे।

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के स्पीनरों के आगे घुटने टेक दिए। जबकि भारतीय बल्लेबाज स्पीनरों को खेलने में दक्ष माने जाते हैं।

कुल मिलाकर दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से सबको निराश किया है। अलबत्ता भारतीय गेंदबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी के कारण टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा।

न तो हिटमैन कहे जाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला न ही विराट कोहली ने रन बनाए। अन्य बल्लेबाज भी टीम इंडिया को अपने बल्ले से योगदान नहीं दे पाए।

यही वजह है कि अब टीम इंडिया में बदलाव की मांग उठ रही है। और इन बड़े नाम वाले खिलाडिय़ों की जगह नई प्रतिभाओं को अवसर देने की मांग की जा रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं को अब नए सिरे से टीम इंडिया का गठन करने पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए और जो खिलाड़ी लगातार असफल हो रहे हैं।

उनके स्थान पर नए चेहरों को तरजीह दी जानी चाहिए ताकि टेस्ट मैचों के वल्र्ड कप में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर सके और खिताब अपने नाम करने में सफल हो सके।

Exit mobile version