Site icon Navpradesh

संपादकीय: टीम इंडिया ने इंग्लैंड से किया लगान वसूल

Team India collected revenue from England

Team India collected revenue from England

Team India collected revenue from England: भारत और इंग्लैड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में भारत ने इंग्लैड़ को 4-1 से हराकर इंग्लैंड से लगान वसूल लिया। पांचवें और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को डेढ़ सौ रनों से हराकर करारी शिकस्त दी। संभवत: इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है।

भारतीय टीम की शानदार जीत में ओपनर अभिषेक शर्मा ने अग्रणी भूमिका निभाई जिन्होंने अकेले ही इतने रन बना दिये थे कि इंग्लैड की पूरी टीम उतनी रन नहीं बना सकी। अभिषेक शर्मा ने 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी यह पारी टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी की सबसे बड़ी पारी बन गई है।

अपनी इस धुआंधार पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले। एक पारी में सर्वाधिक 14 छक्के लगाने का उन्होंने नया कीर्तिमान रच दिया। यही नहीं बल्कि भारत की ओर से उन्होंने दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।

इसके पूर्व युवराज सिंह ने मात्र 12 गेंदो पर अर्धशतक लगाया था और अब उनके चेले अभिषेक शर्मा ने 17 गेंंदो पर अर्धशतक जमाया। यही नहीं बलिक अभिषेक शर्मा का शतक भी तीसरा सबसे तेज शतक बन गया। यह तो टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों ने अभिषेक शर्मा का पीच पर टिक कर साथ नहीं दिया अन्यथा टीम इंडिया इस टी-20 मैच में 300 का आंकड़ा पार करके एक नया कीर्तिमान भी रच देती।

निश्चित रूप से टीम इंडिया के इस युवा बल्लेबाज ने बेमिसाल पारी खेली और इंग्लैंड के खिलाफ भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अभिषेक शर्मा आगे भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाते रहेंगे।

Exit mobile version