Site icon Navpradesh

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने सभी सेगमेंट्स में 21 नए कॉमर्शियल वाहन किए लॉन्च

Tata Motors, Tata Motors launches 21 new commercial vehicles across segments,

tata motors

Tata Motors: परिवहन को फिर से परिभाषित करते हुए स्वामित्व की कुल लागत में सुधार किया

मुंबई Tata Motors: भारत के सबसे बड़े कॉमर्शियल वाहनों के निर्माता,टाटा मोटर्स  ने आज 21 नए प्रॉडक्ट्स और वैरिएंट्स की विस्तृत और व्‍यापक रेंज लॉन्च कर भारत के आर्थिक विकास में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। इसे सभी श्रेणियों और सभी तरह सामान ले जाने तथा यात्रियों के लिए सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट की उभरती जरूरत को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। 

ये अत्‍याधुनिक वाहन टाटा मोटर्स ( Tata Motors) के अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल के लिए स्‍थापित “पावर ऑफ 6”  लाभ प्रस्ताव को फिर से स्थापित करते हैं।  इसकी उत्पादकता काफी अधिक है और स्वामित्व की लागत (टीसीओ) काफी कम है।

टाटा मोटर्स के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री गिरीश वाघ ने 21 वाहनों को लॉन्च करते हुए कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था को ताकत देने के लिए आधारभूत विकास के इंजन, उपभोक्ता खपत और ई-कॉमर्स को लगातार प्रयोग के लिए निरंतर ट्रांसपोर्टेशन सपोर्ट मुहैया कराते है। कॉमर्शियल वाहनों में लीडर होने  के चलते वह भविष्य के लिए स्मार्ट और फ्यूचर रेडी वाहन लॉन्च कर ग्राहकों को उनके खर्च किए गए पैसे की सर्वश्रेष्ठ कीमत अदा करने का ऑफर देते हैं।

आधुनिक फीचर्स से लैस 21 वाहनों को भारतीय अर्थव्यवस्था की उभरती हुई जरूरतों और प्रभावी ट्रांसपोर्ट की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है। अलग-अलग कार्यों के साथ किसी खास काम के लिए इस्तेमाल किए जाने इन वाहनों के हर पहलू को खास उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

इसमें आधुनिक तकनीक और बेहतरीन ढंग से सुधारे गए पावर ट्रेन के साथ यूजर्स की सुविधा और आराम का खासतौर पर ध्यान रखा गया है। हमारे वाहन कम खर्च के साथ ज्यादा मुनाफा और राजस्व कमाने के लिए वाहन के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग की उपभोक्ता की जरूरत को पूरा करने के लिए आदर्श वाहन हैं।”

Exit mobile version