-टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस
-जल्द ही एक और बड़ा ऐलान करने की तैयारी में है
tata electric suv: टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही है और जल्द ही एक और बड़ी घोषणा कर सकती है। कंपनी फिलहाल केवल फ्रंट व्हील ड्राइव कार और एसयूवी बेचती है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक कंपनी ऑल-व्हील ड्राइव (4WD) सुविधा वाली इलेक्ट्रिक कार लाने पर विचार कर रही है। Tata ने हाल ही में Curvv SUV कॉन्सेप्ट का अनावरण किया, जिसका प्रोडक्शन मॉडल 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र चंद्रा ने जिगव्हील्स से बात करते हुए कहा कंपनी एक इलेक्ट्रिफाइड ऑल-ड्राइव मॉडल लाना चाहती है। कंपनी 4डब्ल्यूडी सिस्टम वाली कई एसयूवी पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर बाजार सर्वेक्षण अच्छी मांग दिखाता है तो हम इसे बाजार में ला सकते हैं।
हाल ही में पेश की गई Tata Curvv Coupe SUV का कॉन्सेप्ट वर्जन जनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह कई पावरट्रेन और ड्राइव सिस्टम को सपोर्ट करती है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल AWD इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए कर सकती है। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि सफारी का प्लेटफॉर्म AWD सिस्टम में सक्षम है।