Site icon Navpradesh

Surajpur Court Breaking : श्रीकांत त्यागी पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

Surajpur Court Breaking: Police announced a reward of 25 thousand on Shrikant Tyagi

Surajpur Court Breaking

नोएडा/नवप्रदेश। Surajpur Court Breaking : सूत्रों के मुताबिक, महिला से बदसलूकी करने के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी जल्द सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। सूरजपुर कोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

आपको बता दें कि ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी का शुक्रवार को कुछ पौधे लगाने को लेकर महिलाओं से विवाद हो गया था। महिलाओं ने श्रीकांत त्यागी पर पौधे लगाकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया। श्रीकांत ने एक महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमकाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोसाइटी की महिलाओं का आरोप है कि श्रीकांत ने सत्ता की हनक दिखाते हुए पौधे लगाकर एक स्थान पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब महिलाओं ने उन्हें रोका तो उन्होंने एक महिला से अभद्रता की और जमकर गालियां दीं। पति के बीचबचाव करने पर उन्हें भी धमकी दी गई। इसके बाद सोसाइटी की अन्य महिलाओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया।

इसके बावजूद आरोपी ने महिला को धमकाते (Surajpur Court Breaking) हुए कहा, ‘तुम पौधे टच करोगी तो मैं तुम्हें टच करूंगा।’ इसके बाद महिलाओं की नाराजगी और बढ़ गई। वहीं, सोसाइटी के लोगों ने सभी पौधों को उखाड़ दिया। करीब चार घंटे तक सोसाइटी में विवाद चलता रहा। वहीं, घटना का वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद शहर के लोगों ने आरोपी के खिलाफ भड़ास निकालनी शुरू कर दी। 

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version