रायपुर/नवप्रदेश। Summer Vacation Flight : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले फ्लाइटों पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। रायपुर एयरपोर्ट से पिछले 1 हफ्ते में 400 से अधिक फ्लाइटों ने उड़ान भरा है। पिक सीजन और फ्लाइटों में यात्रियों का दबाव बढ़ने से फ्लाइट टिकट के रेट भी डेढ़ गुना तक बढ़ गये हैं। रायपुर से चलने वाली 35 से अधिक ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्री फ्लाइट और बसों की तरफ से रूख कर रहे हैं। हर हफ्ते रायपुर एयरपोर्ट से 45 हजार से अधिक यात्री आवागमन कर रहे हैं।
ट्रेन कैंसिल होने से लोग कर रहे हैं फ्लाइट का रुख
ट्रेवल्स कंपनियों का मानना है कि, मई और जून माह पीक सीजन रहता है। स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां रहती है, इसलिए लोग इस समय परिवार के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं। लेकिन इस समय अधिकांश ट्रेनें रद्द हो गई है, लिहाजा आर्थिक रूप से सक्षम लोगों ने फ्लाइटों का रुख किया है यहीं कारण है कि प्लाइट्स का फेयर बड़ा है।
पीक सीजन (Summer Vacation Flight) होने की वजह से जून माह में रायपुर से उड़ान भरने वाली 90 फीसद सीट पहले से फूल हो गई है। आंकड़ों की बात करें तो रायपुर एयरपोर्ट से 1 दिन में 55 से अधिक लाइटों का आवागमन हो रहा है, जिसमें हजारों यात्री एक दिन में आवागमन कर रहे हैं। 1 हफ्ते में 400 से अधिक फ्लाइटों का आवागमन रायपुर से हो रहा है, जिसमें 45 हजार से अधिक यात्री आवागमन कर रहे हैं।
समर वेकेशन के कारण बढ़ते हैं डिमांड
समर सीजन (Summer Vacation Flight) में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लिए बहुत ज्यादा बुकिंग मिलती है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में हवाई यात्री बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत अन्य शहरों के माध्यम से विदेश यात्रा भी कर रहे हैं। समर वेकेशन के कारण यात्रियों की संख्या मई और जून में हर साल अधिक रहती है। इस कारण मई और जून में फ्लाइट टिकट के रेट भी 10 से 15 फीसद तक बढ़ जाते हैं।
रायपुर से प्रमुख शहरों के लिए किराया
रायपुर से बंगलोर- 9 से 11 हजार रुपये, रायपुर से दिल्ली- 6500 से 8 हजार रुपये, रायपुर से मुम्बई- 7 से 8 हजार रुपये, रायपुर से कोलकाता- 8 से 9 हजार रुपये, रायपुर से चेन्नई- 6500 से 7 हजार रुपये, रायपुर से वाया दिल्ली से देहरादून- 8 से 15 हजार रुपये, रायपुर से वाया दिल्ली से श्रीनगर- 9 से 19 हजार रुपये, रायपुर से वाया मुम्बई से गोवा- 7 से 16 हजार रुपये है।