Site icon Navpradesh

Suicide : फांसी के फंदे से लटका मिला इस मशहूर विलेन का शव, शोक की लहर

Suicide,

मुंबई, नवप्रदेश। ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खलनायक अभिनेता राय मोहन परीड़ा ने अपने फ्लेट पर फांसी के फंदे से लटककर (Suicide) जान दे दी है।

इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने इसे अभी आत्महत्या करार दिया है। लकिन पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच (Suicide) करेगी।

राय मोहन 58 साल  की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये कदम उठाने से पहले उन्होने अपनी पत्नी और बेटी को “बाय” का मैसेज भेजा था।

जानकारी के मुताबिक, राय मोहन परीड़ा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार सुबह कमरे में उनकी बॉडी फंदे से लटकती (Suicide)  हुई मिली।

कमिश्नरेट पुलिस के स्थानीय मनचेश्वर थाना अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में राय मोहन परीड़ा की मौत का मामला आत्महत्या प्रतीत होता है। इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version