Site icon Navpradesh

मुनाफावसूली से शेयर बाजार हलकान, सेंसेक्स 1145 अंक और निफ्टी 306 अंक फिसला

Stock market plunge, due to profit booking, Sensex slipped 1145 points and Nifty 306 points,

Stock exchange

मुंबई । Stock exchange: वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी, एनर्जी ,धातु, टेक रियलिटी और ऑटो आदि समूहों में हुई भारी मुनाफा वसूली से सेंसेक्स सोमवार को 1145 अंक लुढ़ककर 50 हजार अंक से नीचे 49744 अंक पर आ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 306 अंक फिसल कर 14675.70 अंक पर आ गया।

बीएसई का सेंसेक्स (Stock exchange) 1145.44 अंक फिसलकर 49744.32 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 306.05 अंक गिरकर 14675.70 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का दबाव कम देखा गया।

बीएसई (Stock exchange) का मिडकैप 1.34 प्रतिशत उतरकर 19766.23 अंक पर और स्मॉल कैप 1.01 फीसदी गिरकर 19661.89 अंक पर रहा।

Exit mobile version