नई दिल्ली। Stock Market IPO: अगर आप आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। अगले हफ्ते यानी 26 जुलाई को एक कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह कंपनी रियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड है। निवेश के लिए आईपीओ 26 जुलाई को खुलेगा। निवेशक 28 जुलाई तक इसमें निवेश कर सकते हैं।
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति इक्विटी शेयर 285 रुपये से 300 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। एंकर निवेशक मंगलवार यानी 25 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। इस इश्यू के तहत कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और शेयरधारक 6,551,690 शेयर पेश करेंगे। पिछले दिनों कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इनमें से कुछ जगहों पर निवेशकों को बंपर मुनाफा भी हुआ है।
इस दिन लिस्टिंग की जाएगी
शेयरों का आवंटन 2 अगस्त 2023 को होगा। रिफंड जारी करना 3 अगस्त 2023 से शुरू होगा। रियल हॉस्पिटल के शेयर 4 अगस्त तक पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7 अगस्त तक हो सकती है। प्रत्येक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। कंपनी ने इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। वहीं, 50 फीसदी शेयर क्यूआईबी यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी एनआईआई या एचएनआई के लिए आरक्षित हैं।
2009 में शुरू हुआ
रियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज, एक बहु-देखभाल अस्पताल श्रृंखला कंपनी, 2008 में लॉन्च की गई थी। ये दिल्ली-एनसीआर के टॉप-10 प्राइवेट अस्पतालों में शामिल हैं। उनके दिल्ली-एनसीआर में 3 मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल हैं, जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन में स्थित हैं। नोएडा एक्सटेंशन अस्पताल में 450 बेड हैं।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 490 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके जरिए कंपनी कुल 686.55 करोड़ रुपये जुटाएगी। अजय कुमार त्यागी और कपिल कुमार इस कंपनी के प्रमोटर हैं।