मुंबई। वर्ष 2019-20 का बजट शुक्रवार को पेश होने के बाद से ही बाजार (stock market)में गिरावट होनी शुरू हो गई। आज सोमवार को जब बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बढऩे लगा तो हाहाकार मच गया। बाजार में जिन लोगो ने शेयरों में निवेश करने वालों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग चुकी है। फिलहाल सेंसेक्स 685.73 अंक अर्थात 1.74 प्रतिशत नीचे हैं। निफ्टी 11593.55 अंक पर 1.94 प्रतिशत अर्थात् 217.60 अंक नीचे है।