मुंबई। Stock exchanges: कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक रिपोर्टों के बीच सोमवार को देश के शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुले।
बाम्बे शेयर बाजार (Stock exchanges) (बीएसई) का सेंसेक्स 282 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने 86 अंक बढ़त के साथ खुले।
बीएसई सेंसेक्स (Stock exchanges) की शुरुआत शुक्रवार के बंद 43882.25 अंक के मुकाबले 44164.17 अंक पर 281.92 मजबूती में खुला और प्रारंभ में ही 44271.15 अंक तक चढ़ने के बाद फिलहाल 44095.36अंक पर 213.11 अंक ऊंचा है।
निफ्टी भी कारोबार की शुरूआत में 12960.30 अंक पर खुला और ऊंचे में 12961.20 अंक चढ़ने के बाद 12923.05 अंक पर 64 अंक पर ऊपर कारोबार कर रहा है।