Site icon Navpradesh

संपादकीय: सिराज और कृष्णा ने किया लगान वसूल

Siraj and Krishna recovered the rent

Siraj and Krishna recovered the rent

Editorial: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल के मैदान में खेला गया पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा। जिसमें भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अंग्रेजों के जबड़े से जीत छीनकर लगान वसूल कर लिया। भारत ने टी-20 से भी ज्यादा रोमांचक इस मुकाबले में छह रनों से जीत दर्ज करके यह टेस्ट श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी। टीम इंडिया के लिए पांचवां टेस्ट मैच करो या मरो की स्थिति वाला था।

टीम इंडिया 2-1 से मुकाबला हार चुकी थी यदि पांचवां टेस्ट भी हार जाती तो भारत को यह श्रृंखला 3-1 से गंवानी पड़ती। किन्तु भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट मैच में अपना सबकुछ झोंक दिया और पांचवें दिन जब इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन बनाने थे और उसके चार विकेट बाकी थे तब लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी। कई लोगों ने तो मैच देखना भी बंद कर दिया था। तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरी बाजी पलटकर रख दी और अंग्रेज बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए संघर्ष पर बाध्य कर दिया। नतीजतन इंग्लैंड की टीम 6 रनों से मैच हार गई।

इस मैच में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सीराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चार विकेट चटका कर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड गई यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला ड्रॉ करा के वाकई काबिले तारीफ काम किया है। इस पूरी श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की सर जमीन पर कुल 12 शतक लगाये हैं जो एक नया कीर्तिमान है। कप्तान शुभमन गिल ने चार शतक लगाये वहीं केएल राहुल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने दो-दो शतक बनाये।

टीम इंडिया के ऑल रांउडर रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक शतक जड़े। मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 23 विकेट झटकर नया इतिहास रचा। रोहित शर्मा विराट कोहली और आर आश्विन जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जो शानदार प्रदर्शन किया है उससे यह उम्मीद बंधी है कि शुभमन गिल के नेतृत्व में यंग टीम इंडिया आगे भी इसी तरह का बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होगी।

Exit mobile version