नई दिल्ली, नवप्रदेश। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। कोई भी इस सच्चाई पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि ऐसा-कैसे हो गया। मूसेवाला की 29 मई को हत्या (Sidhu Moosewala Last Rites) कर दी गई थी।
सोमवार को उनका पोस्टमार्टम हुआ और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार (Sidhu Moosewala Last Rites) कर दिया गया। जिसकी वीडियो देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा।
इंडस्ट्री का वो नौजवान जिसकी जिंदगी बस अभी ही शुरू हुई थी और जिंदगी जीने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। मूसेवाला अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उस मां-बाप पर क्या बीत (Sidhu Moosewala Last Rites) रही होगी। ये तस्वीरें इसको साफ बयां कर रही हैं।
सिद्धू मूसेवाला के जाने से मां पिता पर क्या बीती है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। आखिरी विदाई से पहले भी मूसेवाला के पिता बेटे का माथा चूमते, उसकी मूंछों को ताव देते नजर आए।
मां बेटे को निहारती रही। किसे पता था, बुढ़ापे में मां जिस बेटे के सिर सेहरा सजा देखना चाहती थी। उसे अपनी आंखों के सामने कफन में लिपटा हुआ देखेगी।
बता दें कि पुलिस ने कहा कि इस मामले में गाड़ी खुद सिद्धू मूसेवाला ही चला रहे थे। पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल की गैंगवार के चलते मूसेवाला की हत्या हुई है। लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।