Site icon Navpradesh

Sex Racket Busted : होटल मालिक और पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, निकाला 7 लड़कियों को बाहर, जबरन करा रहे थे देह व्यापार

नोएडा, नवप्रदेश। पुलिस ने अचानक थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 41 में स्थित एक होटल में छापेमारी की और होटल में चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने इस मामले में होटल के प्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि होटल का मालिक और उसकी पत्नी जो मुख्य आरोपी हैं वे मौका मिलते ही फरार हो गए (Sex Racket Busted) हैं।

पुलिस ने मौके से सात महिलाओं को बचाकर निकाला जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें, मोबाइल फोन, नकदी मिली हैं।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 41 के एच ब्लॉक स्थित एक होटल में अवैध रूप से देह व्यापार हो रहा है। यहां कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है।’’

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई तथा बीती रात पुलिस ने अचानक से छापेमारी (Sex Racket Busted) की। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से होटल के प्रबंधक गजेंद्र, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण तथा आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

होटल मालिक और उसकी पत्नी फरार

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि होटल का मालिक साहिल तथा उसकी पत्नी शिवानी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि होटल में पैसे के भुगतान के लिए जो पेटीएम था वह साहिल की पत्नी शिवानी के नाम से था।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, पेटीएम मशीन, नकदी, मोबाइल फोन आदि बरामद किए (Sex Racket Busted) हैं। पुलिस उपायुक्त के अनुसार, पुलिस ने एक कमरे में रखी गईं सात महिलाओं को बचाकर वहां से निकाला जिन्हें अब महिला संरक्षण गृह में रखा गया है। महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली निवासी साहिल ने एक माह पूर्व उक्त होटल को किराए पर लिया था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि देह व्यापार के धंधे में और कितने लोग संलिप्त हैं।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version