मुंबई/नवप्रदेश। सेंसेक्स (sensex) तीन माह 27 दिन बाद 40 हजार के पार (above 40 thousand points) बंद (close) हो सका है। शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 220 अंक की छलांग लगाकर 40 हजार अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ।
जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 57 अंक चढ़कर 11844 अंक पर बंद हुआ। बाजार में धारणा तेजी की नजर आई। पिछले दिनों कई कंपनियों के बेहतर नतीजों से बाजार पहले ही मजबूती की धारणा में था। सरकार की तरफ से भी शेयर बाजारों को लेकर कुछ सकारात्मक कदमों की उम्मीद से तेजी को और बल मिला है ।
खुला भी 40 हजारी होकर ही
सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स (sensex) मंगलवार के 39831.84 अंक की तुलना में 40 हजार से ऊपर 40055.63 अंक पर खुला। सत्र के दौरान ऊंचे में 40178.12 और नीचे में 39805.11 अंक तक लुढ़कने के बाद समाप्ति पर कुल 220.3 अंक अर्थात शून्य दशमलव 55 प्रतिशत की तेजी से 40051.87 अंक (above 40 thousand points) पर बंद (close) हुआ।
ऐसे समझें तीन माह 27 दिन का गणित
- सेंसेक्स का बंद उच्च स्तर इस वर्ष 3 जून को 40267 अंक था ।
- इसके बाद हालांकि सेंसेक्स कई बार कारोबार के दौरान 40 हजार अंक के ऊपर निकला लेकन बंद नहीं हुआ।