Site icon Navpradesh

Sarkari Naukari : पटवारी समेत इन पदों पर निकलीं हैं 3555 सरकारी नौकरियां, जानें पूरी डिटेल

Job Vaccancy,

job vacancy sign. job vacancy paper origami speech bubble. job vacancy tag. job vacancy banner

भोपाल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में अगले साल जनवरी 2023 में बंपर भर्तियां होने वाली हैं। इसका नोटिफिकेशन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) या मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने जारी भी कर दिया (Sarkari Naukari) है।

MPESB ने पटवारी, ट्रांसलेटर, असिस्टेंट हेड मास्टर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर, असिस्टेंट पब्लिक राशन ऑफिसर, मार्केटिंग असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट कम डीईओ, स्टेनो टाइपिस्ट, प्रोबेशन ऑफिसर, कोच डायरेक्टर आदि पदों पर भर्ती निकाली (Sarkari Naukari) है।

इन पदों पर कुल 3555 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से शुरू होगी और 19 जनवरी 2023 तक (Sarkari Naukari) चलेगी।

एमपी पटवारी भर्ती वैकेंसी डिटेल

सीधी भर्ती- 3225

संविदा- 80

बैकलॉग-250

एमपी पटवारी सहित अन्य पदों पर सैलरी

5200- 20200/- रुपये (ग्रेड पे 2100/-)

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

पटवारी पद के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए. अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

अधिकतम आयु सीमा

अनारक्षित-18 से 40 साल

आरक्षित- 18 से 45 साल

आवेदन शुल्क

अनारक्षित- 500 रुपये

आरक्षित-250 रुपये

Exit mobile version