Salute to the winning spirit of Team India: सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में यंग टीम इंडिया एक के बाद एक सफलताएं अर्जित करती जा रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के टी-20 मैचों से संन्यास लेने के बाद ऐसा लग रहा था कि नई टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी क्या उन्हीं की तरह प्रदर्शन कर पाएंगे।
अब यह चिंता दूर हो गई है। नए खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका जैसे मजबूत टीम को उसी की धरती पर जाकर 3-1 से हरा देना कोई हंसी खेल नहीं है।
किन्तु टीम इंडिया ने यह अभूतपूर्व विजय हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया। खासतौर पर चौथे और अंतिम टी-20 मैच में टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने जीत का ऐसा जज्बा दिखाया जिसे न सिर्फ भारतीय क्रिकेट प्रेमी बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक दिल से सलाम कर रहे हैं।
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 288 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करके अपने जीत की बुनियाद रख दी थी। संजू सैमसन और तिलक वर्मा दोनों ने ही इस मैच में शतक जड़ा। दोनों के बीच 220 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
तिलक वर्मा ने तो इस श्रृंखला में बैक टू बैक दो शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार मिला।
विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने पहले मैच में भी शतक लगाया था। इसके बाद के दो मैचों में वे शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन चौथे मैच में उन्होंने फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शतक जड़ दिया।
पिछले पांच मैचों में तीन शतक लगाने वाले संजू सैमसन पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जहां तक तिलक वर्मा के प्रदर्शन की बात है तो इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया है। तीसरे टेस्ट मैच के पूर्व तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से अनुरोध किया था कि वे उसे अपने स्थान पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजें।
सूर्यकुमार यादव ने बड़ा दिल दिखाते हुए तिलक वर्मा को अपने बदले तीसरे नंबर पर भेजा और तिलक वर्मा ने शतक जड़ दिया। नतीजतन चौथे और आखिरी मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को ही तीसरे नंबर पर भेजा और उन्होंने फिर शतक जड़ दिया। उन्हें यह मौका देने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव बधाई के पात्र हैं। उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया आगे भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी।