Road Accident: मुआवजे की मांग को लेकर शवों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख दिया
गाजीपुर। Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया।
वास्तव में क्या हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरोली गांव में दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे एक ट्रक अहिरोली के पास सड़क किनारे एक झोपड़ी में जा घुसा। इसी दौरान ट्रक ने झोपड़ी में सो रहे 10 लोगों को कुचल दिया, जिससे छह की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुआवजे की मांग
हादसे के बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस बीच पुलिस ने अभी तक हादसे की जानकारी नहीं दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शवों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।