Site icon Navpradesh

4G Download Speed में भी जियों की बादशाहत कायम

Reliance jio King 4G download speed

Reliance jio King 4G download speed

एयरटेल में सुधार, वोडाफोन और आइडिया में गिरावट

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance jio) ने अपने 21 महीने की बादशाहत (King) कायम रखी है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी (Reliance jio) की 4जी डाउनलोड स्पीड (4G download speed) के मामले में जियो कंपनी ने नया कीर्तिमान रचाकर वह सबसे अंक तालिका में सबसे उपर है। राई के द्वारा समय-समय पर आंकड़े बताए जाते है जिनमें रिलायंस जियो सबसे आगे है वहीं अन्य कंपनियां जियो के मुकाबले बहुत पीछे हैं।

मध्यप्रदेश ‘बिजनेस’ के लिए सबसे अच्छा राज्य : अंबानी

ट्राई के अनुसार सितंबर माह में जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड (4G download speed) 21 एमबीपीएस रही है जिससे वह डाउनलोड करने वाली कंपनियों में सबसे उपर है।ट्राई ने नए आंकड़ों के बारे में भी बताया कि जियो (Reliance jio) से कड़ा मुकाबला करने वाली भारतीय एयरटेल कंपनी का प्रदर्शन में मामूली सुधार हुआ है।

महंगा हुआ जियो से कॉल करना, दूसरे नेटवर्क पर 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे

एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड(4G download speed)  8.3 एमबीपीएस रही। वोडाफोन औैर आइडिया के एक होने के बाद भी ट्राई के द्वारा दोनों के आकंड़े अलग-अलग जारी किए है। वोडाफोन की 4जी डाउनलोड स्पीड 7.7 एमबीपीएस और आइडिया की 4जी डाउनलोड स्पीड (4G download speed) 6.4 एमबीपीएस रह गई।

Exit mobile version