रिचार्ज के नए प्लान में 222, 333, और 444 वाला प्लान भी शामिल
नई दिल्ली/नवप्रदेश। रिलायंस जियो (Reliance jio) पिछले दिनों ही डाउनलोड स्पीड में बादशाहत कायम की और अब दिवाली (Diwali) से पहले ही रिलायंस जियो ने सबसे नए प्लान्स (New plans) की घोषणा (Declaration) कर दी। रिलायंस जियो (Reliance jio) दिवाली के अवसर पर 699 रुपए में मोबाइल और औैर रिचार्ज के लिए नए प्लान 222, 333 और 444 रुपए के प्लान्स लाकर तहलका मचा दिया है।
आपको बता दे कि रिलायंस की 4जी डाउनलोड स्पीड पूरे भारत में सबसे तेज है। अब वह अपने ग्राहकों केलिए 75 रूपए वाला प्लान पेश किया जिसमें ग्राहकों को 3 जीबी डेटा मिलेगा।
4G Download Speed में भी जियों की बादशाहत कायम
ग्राहकों के लिए खास प्लान
जियो (Reliance jio) ने सबसे सस्ते औैर अच्छे प्लान अपने ग्राहकों के लिए आज जारी कर दिए है। जिसमें 75 रूपए में जियो से जियो फ्री, 3 जीबी डेटा मिलेगा। 125 रुपए वाले प्लान में भी जियो से जियो फ्री 14 जीबी डेटा मिलेगा। 155 में जियो से जियो बात करना फ्री 28 जीबी डेटा मिलेग। 185 में जियो से जियो फ्री 245 जीबी डेटा मिलेगा।
अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग चार्ज के खिलाफ 10 हजार लोगों ने डाली याचिका
दिवाली प्लान में ये सुविधाएं
- सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये से शुरू
- सिंगल प्लान में भी मिलेगी सभी सेवाएं
- इस प्लान की नई खासित सिर्फ 30 रुपये डेटा को डबल कर सकते हैं।
- इनमें ज्यादा डेटा और वैल्यू एडेज सर्विस देने का दावा किया गया है।
- आपके मौजूदा प्लान में कोई प्राबलम नहीं होगी।