Site icon Navpradesh

Redness of eyes: आंखों की लाली इन घरेलू उपाय से करे दूर..

Redness of eyes, Remove redness of the eyes with these home remedies

Redness of eyes

Redness of eyes: आंखें की लाली का उपचार

Redness of eyes: इमली के पत्तों का रस और दूघ एक साथ मिलाकर कांसे की थाली में कांसे की या तांबें की। कटोरी से घोटकर आंखों की पलकों पर तथा उसके चारों ओर लगाने से आंखों की लाली, जलन और अश्रुस्राव मिटता है। 

– स्वच्छ रूई को दूध में भिगोकर आंखों (Redness of eyes) पर रखें, ऐसा दिन में 4-5 बार करने से आंखों ठंडक मिलती है, आंखों की लालिमा, सूजन और वेदना फौरना मिट जाती है। 

-हल्दी फिटकरी और इमली के पत्ते-इन तीनों को समभाग से लेकर पीसें। फिर उसकी पुल्टिस बनाकर और गर्म करके आंखों पर हल्का-सा सेंक करने से आंखों (Redness of eyes) की लालिमा और जलन मिटती है।

 – नींबू की फांक के ऊपर अफीम व फिटकरी छिड़ककर, उसकी पुल्टिस बनाकर आंखों पर रखने से आंखों की लालिमा दूर होती है और दुखती आंखें अच्छी होती हैं।

Note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।

Exit mobile version