-रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हाल ही में हुई
मुंबई। RBI monetary policy: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हाल ही में हुई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में 6 अगस्त से 8 अगस्त तक बैठक हुई। इस बैठक के बाद शक्तिकांत दास ने बैठक के फैसलों की जानकारी दी। इस बीच दास ने स्पष्ट किया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में ग्राहकों को अभी भी ईएमआई का बोझ कम होने का इंतजार करना होगा। दास ने बताया कि समिति के 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट बरकरार रखने के पक्ष में वोट किया।
घरेलू विकास अच्छी स्थिति में है। इसके अलावा निवेश की गति भी अच्छी है। दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने महंगाई पर नजर रखने का फैसला किया है। वैश्विक बाजारों (RBI monetary policy) में अस्थिरता देखी जा रही है। दुनिया भर में महंगाई गिर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कीमत स्थिरता के कारण तेजी जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सेवा क्षेत्र की प्रगति बहुत अच्छी है।
दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान है। इसका मतलब यह है कि रिजर्व बैंक ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा बैंकों की बैलेंस शीट अच्छी हैं। दूसरी ओर, कंपनियों की वित्तीय स्थिति अच्छी है। इससे निवेश में और वृद्धि हो सकती है। जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, विनिर्माण गतिविधि भी बढ़ेगी।