Site icon Navpradesh

Rat bite: चूहे के काटने पर करे ये घरेलू उपाए..

Rat bite, Do these home, remedies on rat bite,

Rat bite

Rat bite: पोदीने की हरी पत्तियों को पानी में पीसकर लुगदी को चूहे द्वारा काटे गये स्थान पर लेप करने से चूहे का विष नष्ट हो जाता है। इसके साथ पोदीने की पत्तियां खाना भी अच्छा रहता है।

चूहे (Rat bite) के अतिरिक्त नेवले या बिल्ली ने काट लिया हो तो पोदीना खाने और पोदीने की पत्तियों की लुगदी का लेप करने से नेवले या विल्ली का विष उतरता है। पोदीने का पानी लगातार पिलाते रहने से कुछ विषों का प्रभाव कम हो जाता है और दंश स्थान पर पोदीना पीसकर लगाने से विष को खींच लेता है। 

चूहे के काटने का उपचार

Rat bite: पोदीने के लेप के साथ पोदीने की पत्ती पान मे रखकर खाने से बिच्छू, बर्र या जहरीले कीड़े के काटने पर भी लाभ होता है। घर में चूहों के बिल हों तो उन्हें बन्द करवा दें। मोरियों पर लोहे की जाली लगा दें, जिससे पानी तो निकल जाये परन्तु चूहे न आ-जा सकें। चूहा काटे व्यक्ति को मिर्ची व खटाई का परहेज करना चाहिए। 


यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें 

Exit mobile version