Site icon Navpradesh

Raipur-Bastar Koraput : परिवहन मंत्री से मिला परिवहन संघ का प्रतिनिधिमंडल

Raipur-Bastar Koraput: Transport Union's delegation met the Transport Minister

Raipur-Bastar Koraput

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur-Bastar Koraput : प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से यहाँ द रायपुर, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। उन्होंने संघ के सदस्यों को उनकी ट्रकों को बस्तर क्षेत्र में लौह अयस्क का लदान (लोड) मिलने को लेकर हो रही दिक्कतों से परिवहन मंत्री को अवगत कराया।

ट्रको को लदान न मिलने की समस्या से अवगत कराया

परिवहन मंत्री से हुई चर्चा में द रायपुर, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के सदस्यों ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में ट्रकों को लौह अयस्क का लोड मिलने को लेकर बस्तर परिवहन संघ के साथ हुये समझौते का पालन नहीं कराया जा रहा हैै। उन्होंने इस संबंध में हो रही दिक्कतों को दूर करने में सहयोग की मांग की। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने उन्हें यथासंभव पहल करने का आश्वासन दिया।

द रायपुर, बस्तर कोरापुट परिवहन संघ (Raipur-Bastar Koraput) के प्रतिनिधि मण्डल में संरक्षक जसप्रीत सिंह ढिल्लन, अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धु, सचिव हरनीत सिंह सिद्धु, उपाध्यक्ष जसविन्दर सिंह सिद्धु, मनिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर अवस्थी सहित दलविन्दर सिंह, भगवन्त सिंह, जगजीत सिंह, कुलजीत सिंह एवं कुलदीप सिंह आदि शामिल थे।

Exit mobile version