Site icon Navpradesh

Rain in Chhattisgarh : कहां कितनी हुई बारिश…देखें जिलेवार रिपोर्ट कार्ड

Rain in Chhattisgarh: Where did it rain...View district wise report card

Rain in Chhattisgarh

रायपुर/नवप्रदेश। Rain in Chhattisgarh : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 80.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज (Rain in Chhattisgarh) 23 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 169.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 38.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी।

एक जून से अब तक

सूरजपुर में 50.0 मिमी, बलरामपुर में 42.5 मिमी, जशपुर में 47.7 मिमी, कोरिया में 67.5 मिमी, रायपुर में 56.6 मिमी, बलौदाबाजार में 99.7 मिमी, गरियाबंद में 85.9 मिमी, महासमुंद में 74.1 मिमी, धमतरी में 64.1 मिमी, बिलासपुर में 100.1 मिमी, मुंगेली में 129.8 मिमी, रायगढ़ में 84.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 148.8 मिमी, कोरबा में 93.0 मिमी, दुर्ग में 68.3 मिमी, कबीरधाम में 90.6 मिमी, राजनांदगांव में 84.4 मिमी, बालोद में 135.2 मिमी, बेमेतरा में 93.7 मिमी, बस्तर में 61.0 मिमी, कोण्डागांव में 44.5 मिमी, कांकेर में 58.8 मिमी, नारायणपुर में 44.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 77.4 मिमी, सुकमा में 74.3 मिमी और बीजापुर में 75.9 मिमी औसत वर्षा (Rain in Chhattisgarh) रिकार्ड की गई।

Exit mobile version