रायपुर/नवप्रदेश। Railway Schedule : यात्री कृपया ध्यान दें। रायपुर रेल मंडल के लखोली खंड में यार्ड रीमॉडलिंग और लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य से रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। 26 एवं 27 जुलाई को प्री- नॉन इंटरलॉकिंग एवं 28 जुलाई से 4 अगस्त 2021 तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना था, अब यह कार्य 27 जुलाई से 05 अगस्त तक किया जायेगा।
इसके फलस्वरुप रायपुर रेल मंडल (Railway Schedule) के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। परिचालन विभाग से जारी सूचना के अनुसार कुछ गाडियों के रीशेड्यूलिंग समय में परिवर्तन किया गया है। कुछ गाडिय़ों का परिचालन पूर्व निर्धारित समय अनुसार रहेगा जिसकी विस्तृत जानकारी (Railway Schedule) नीचे दिया गया है।
रीशेड्यूलिंग होने वाली गाडिय़ां
- (1) 28 जुलाई एवं 04 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की सूचना जारी की गई थी, यह गाडी 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को पूर्व निर्धारित सामान्य समय अनुसार चलेगी।
- (2) 25 जुलाई को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 03 घंटे रीशेड्यूल की सूचना जारी की गई थी यह गाडी 25 जुलाई को पूर्व निर्धारित सामान्य समय अनुसार चलेगी।
- (3) 27, 29 जुलाई एवं 5 अगस्त को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।
- (4) 26 जुलाई को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 03 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।
- (5) 05 अगस्त को गाड़ी संख्या 08573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी स्पेशल विशाखापट्टनम से 07 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।
रद्द व तिथि में परिवर्तन गाडिय़ां
कुछ गाडिय़ों का तिथि परिवर्तन (Railway Schedule) के साथ 11 दिनों के लिए रद्द भी किया गया। ये गाडिय़ा इस प्रकार है।
- (1) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल दिनांक 25 जुलाई से 04 अगस्त तक रद्द रहने की सुचना दी गई थी। अब यह गाड़ी दिनांक 25 जुलाई से 05 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- (2) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल 25 जुलाई से 4 अगस्त तक रद्द रहने की सुचना दी गई थी। अब यह गाड़ी 26 जुलाई से 5अगस्त तक रद्द रहेगी।