Site icon Navpradesh

Railway Schedule : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…कई ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

Railway Schedule: Passengers please note… the operation of many trains will be affected

Railway Schedule

रायपुर/नवप्रदेश। Railway Schedule : यात्री कृपया ध्यान दें। रायपुर रेल मंडल के लखोली खंड में यार्ड रीमॉडलिंग और लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य से रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। 26 एवं 27 जुलाई को प्री- नॉन इंटरलॉकिंग एवं 28 जुलाई से 4 अगस्त 2021 तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना था, अब यह कार्य 27 जुलाई से 05 अगस्त तक किया जायेगा।

इसके फलस्वरुप रायपुर रेल मंडल (Railway Schedule) के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग एवं लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। परिचालन विभाग से जारी सूचना के अनुसार कुछ गाडियों के रीशेड्यूलिंग समय में परिवर्तन किया गया है। कुछ गाडिय़ों का परिचालन पूर्व निर्धारित समय अनुसार रहेगा जिसकी विस्तृत जानकारी (Railway Schedule) नीचे दिया गया है।

रीशेड्यूलिंग होने वाली गाडिय़ां

रद्द व तिथि में परिवर्तन गाडिय़ां

कुछ गाडिय़ों का तिथि परिवर्तन (Railway Schedule) के साथ 11 दिनों के लिए रद्द भी किया गया। ये गाडिय़ा इस प्रकार है।

Exit mobile version