नई दिल्ली। Rahul gandhi: देश में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत सैकड़ों तक पहुंच गई है। विपक्ष लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों या फिर कोरोना के हालात को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लगातार केन्द्र की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने ईंधन की कीमतों में वृद्धि को ‘मुद्रास्फीति का विकास’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।
पिछले हफ्ते पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में एक दिन की बढ़ोतरी की गई थी। अब लगातार दूसरे दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन की कीमतें बढ़ाकर आम जनता को चौंका दिया है।
सोमवार को पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हो गया। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.31 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुंबई में यह 101.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है।