Site icon Navpradesh

Quits Party : इस पार्टी को बड़ा झटका, उपाध्यक्ष ने ट्वीट में दी इस्तीफे की जानकारी…हड़कंप

Breaking Govt Employee: Government has received complaints about demanding money from the officials... order for termination of service

Breaking Govt Employee

कोलकाता/नवप्रदेश। Quits Party : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, एक के बाद एक दीदी के करीबी उनका साथ छोड़ रहे हैं। पहले पार्थ चटर्जी, फिर बाहुबली टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल और आज यानी शुक्रवार को एक और झटका लगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन के वर्मा ने आज पद से इस्तीफा दे दिया। 

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को भेजे इस्तीफे में वर्मा ने उनसे इसे मंजूर करने का (Quits Party) आग्रह किया है। हालांकि, इसमें उन्होंने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है। उन्होंने एक ट्वीट में इस्तीफे की जानकारी दी। वर्मा ने ममता बनर्जी को भेजे पत्र में लिखा, ‘मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मैं आपके स्नेह और शिष्टाचार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके संपर्क में रहने के लिए तत्पर हूं। सभी को शुभकामनाएं।’

पवन वर्मा पिछले साल ही तृणमूल कांग्रेस में शाामिल हुए थे। वे भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं। वे इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार थे। वे जून 2014 से जुलाई 2016 तक राज्यसभा सदस्य, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। 

उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का समर्थन करने के (Quits Party) जदूय के फैसले के विरोध में पार्टी छोड़ दी थी। वर्मा ने कई देशों में भारत के राजदूत और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में सेवा करने के अलावा कई किताबें भी लिखी हैं। 

Exit mobile version