पुणे। pune drunk girl: पुणे के तिलक रोड स्थित हीराबाग चौक इलाके में मंगलवार की रात शराब के नशे में धुत एक युवती ने हंगामा कर दिया। युवती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना हीराबाग चौक पर रात 10.30 से 11 बजे के बीच की है।
यह युवती (pune drunk girl) काफी नशे में थी। काली जींस और लाल रंग की टॉप पहने लड़की बीच सड़क पर खड़ी होकर आने जाने वालों के वाहनों को रोकने की कोशिश कर रही थी। फिर वह सड़क पर बैठ गई। उसके पास से बसें और कारें गुजर रही थीं। कुछ देर बाद वह सड़क पर सो गई।
युवती के इस तरह के रोड में सोने पर वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनमें से एक ने फोन पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। स्वरगेट और खड़क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।