Site icon Navpradesh

संपादकीय: नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की तैयारी

Preparation for strict action against Naxalites

Preparation for strict action against Naxalites

Preparation for strict action against Naxalites: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी और कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को नेस्तनाबूत करने का अभियान तेज कर दिया है। जिसके चलते धीरे-धीरे बस्तर क्षेत्र से नक्सलियों के पांव उखड़ते जा रहे है।

हाल ही में हुए मुठभेड़ों में बड़ी संख्या में इनामी नक्सली ढेर किये गये है। इससे उत्साहित होकर अब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों पर भी अपनी नजरें गड़ा रखी है। खासतौर पर अबूझमाड़ में जहां आज तक सुरक्षाबल नहीं पहुंच पाया है। वहां भी सुरक्षाबल के जवान अपना सिकंजा कस रहे है और अबूझमाड़ का बहुत बड़ा इलाका सुरक्षाबलों के कब्जे में आ गया है।

यहां बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पिछले छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सलियों के लिए डेडलाइन जारी की थी। उन्होंने कहा था कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ दें अन्यथा 2026 तक बस्तर को नक्सली हिंसा से मुक्त करने के लिए निर्णायक लड़ाई शुरू की जायेगी।

इसी डेडलाइन को मद्देनजर रखकर सुरक्षाबलों ने बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चला रखा था उसे और तेज किया जा रहा है। अबूझमाड़ में लगभग चार नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है। उन्हें जिनके खात्में के लिए सुरक्षाबलों को बड़ा टास्क दिया गया है और पांच टीमें तैयार की गई है।

ताकि अबूझमाड़ में नक्सलियों को नेस्तनाबूत किया जा सके। यदि अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिलती है तो ये एक बड़ी सफलता होगी और बस्तर से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

Exit mobile version