नई दिल्ली, 7 जुलाई। Post Office PPF Scheme : अगर आप हर महीने सिर्फ ₹2000 की बचत कर पाते हैं, तो यह खबर आपकी जिंदगी बदल सकती है। पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश करके आप न सिर्फ सुरक्षित रिटर्न पा सकते हैं, बल्कि एक लंबी अवधि में एक अच्छा खासा कॉर्पस भी खड़ा कर सकते हैं।
2025 में PPF स्कीम पर 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो टैक्स फ्री भी होता है। आइए जानते हैं, अगर आप हर महीने ₹2000 PPF में जमा करें तो 15 साल बाद क्या (Post Office PPF Scheme)मिलेगा?
कैसे काम करता है ये निवेश?
मंथली निवेश: ₹2000
सालाना निवेश: ₹24,000
कुल अवधि: 15 साल
कुल निवेश: ₹3,60,000
ब्याज दर: 7.1% (कंपाउंडेड एनुअली)
15 साल बाद मैच्योर अमाउंट: ₹6,50,913
कुल ब्याज/रिटर्न: ₹2,90,913
यानि आप अपने ₹3.6 लाख के निवेश पर लगभग 81% का टैक्स फ्री रिटर्न हासिल कर सकते (Post Office PPF Scheme)हैं।
PPF स्कीम की खास बातें:
सरकार समर्थित पूरी तरह सुरक्षित योजना
मैच्योरिटी पर पूरा पैसा टैक्स फ्री
निवेश पर धारा 80C के तहत टैक्स छूट
ब्याज भी टैक्स-फ्री
आप साल में एक बार या हर महीने निवेश कर सकते हैं
15 साल बाद खाता बढ़ाया भी जा सकता है (5-5 साल की अवधि में)
किसके लिए है यह स्कीम?
नौकरीपेशा और छोटे व्यापारी
हाउसवाइफ जो रेगुलर सेविंग करना चाहती (Post Office PPF Scheme)हैं
रिटायरमेंट के लिए लॉन्ग टर्म सुरक्षित निवेश ढूंढ रहे लोग
बच्चों के एजुकेशन या फ्यूचर प्लानिंग के लिए