Site icon Navpradesh

त्योहारों और सर्दी के मौसम से पहले पीएम मोदी ने दिया संदेश…पढ़े क्या है खास..

pm Narendra Modi, Festivals, winter season, economy, corona virus, Rescue,

pm Narendra Modi

-जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm Narendra Modi) ने आने वाले दिनों में त्योहारों, सर्दी के मौसम (Festivals, winter season) और अर्थव्यवस्था (economy) की स्थिति के मद्देनजर वैश्विक महामारी कोविड-19 (corona virus) के खिलाफ बचाव (Rescue) को लेकर गुरुवार एक ‘जन आंदोलन ‘की शुरुआत करते हुए ‘जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं ‘ का नारा दिया।

श्री मोदी (pm Narendra Modi) ने आज ट्वीट कर कहा, आइए, कोरोना से लडऩे के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। दो गज की दूरी रखें। उन्होंने लिखा, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।

प्रधानमंत्री (pm Narendra Modi) ने एक और ट्वीट में लिखा, देश में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लोगों के जरिए लड़ी जा रही है और हमारे कोरोना योद्धाओं को इससे बहुत ताकत मिलती है। हमारे सामूहिक प्रयासों से कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली है। हमें यह लड़ाई निरंतर जारी रखनी होगी और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना होगा।

Nav Pradesh | Supriya Shrinate | पत्रकार से नेता बनी इस महिला ने खोली योगी सरकार की पोल

https://www.youtube.com/watch?v=XM8GsGUOOeI&t=10s
navpradesh tv
Exit mobile version