Site icon Navpradesh

संपादकीय: मो. युनूस को पीएम मोदी की दो टूक चेतावनी

PM Modi's clear warning to Mohammad Yunus

PM Modi's clear warning to Mohammad Yunus

PM Modi’s clear warning to Mohammad Yunus: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत की पेशकश की थी।

जिस पर भारत ने बांग्लादेश को कोई जवाब नहीं दिया था। दरअसल बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट होने के बाद से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में खटास आ गई है। इसके बाद मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हुई हिंसा के कारण भारत और बांग्लादेश के संबंध और खराब हो गये।

रही सही कसर मोहम्मद युनूस ने पाकिस्तान और चीन के साथ अपनी निकटता बढ़ाकर पूरी कर दी थी। पिछले सप्ताह चीन प्रवास के दौरान मोहम्मद युनूस ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। जिससे भारत की नाराजगी और बढ़ गई थी किन्तु थालैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान मोहम्मद की गुजारिश पर पीए मोदी उनसे मिलने के लिए तैयार हो गये और दोनों के बीच लगभग 40 मिनट तक चर्चा हुई।

इस चर्चा का विस्तृत विवरण तो सामने नहीं आया है लेकिन पीएम मोदी ने मोहम्मद युनूस से भेंट के दौरान सिर्फ औपारिचकता निभाई उन्होंने इस मुलाकात में कोई गर्मजोशी नहीं दिखाई। इसी से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने मोहम्मद युनूस के साथ चर्चा के दौरान उन्हें क्या कहा होगा।

पीएम मोदी ने मोहम्मद युनूस को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि वे माहौल को खराब करने वाले बयानों से बचें अन्यथा दोनों देशों के रिश्तों में जो तल्खी आई वह और बढ़ सकती है। इस चर्चा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे। जाहिर है पीएम मोदी ने मोहम्मद युनूस की जमकर क्लास ली होगी। इस मुलाकात का क्या परिणाम निकलता है। यह जल्द सामने आएगा।

Exit mobile version