-मोदी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती
नई दिल्ली। pm modi unique gift on women day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए की कमी की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi unique gift on women day) ने कहा कि इससे देश के लाखों गरीब परिवार पर वित्तीय बोझ में कमी आएगी। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ये बोझ को थोड़ा कम कर महिलाओं को राहत पहुंचाई। इससे गरीब परिवारों को राहत पहुंचेगी।
इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति की भलाई और उन्हें स्वस्थ्य वातारण देने की जिम्मेदारी सरकार की है। महिलाओं को सशक्त बनाने हमारी सरकार काम कर रही है।
इससे पहले भी केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना में 300 रुपए प्रति सिलेंडर पर सब्सिडी देने की घोषणा की थी। सरकार ने प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति रिफिल कर दी थी।