सभी प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ 13 अगस्त सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर सकते है जमा
रायपुर/नवप्रदेश। Placement Camp : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम होने के कारण बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार अब नौकरी दिलाने के लिए जुट गई है। विभिन्न 15 पदों पर भर्ती की जानी है। इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा और अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति (Placement Camp) के साथ 13 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपस्थिति होकर जमा कर सकते है। साथ ही आवेदकों से कहा गया है कि शारीरिक दूरी का का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित हो।
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र में नौकरियां
गौरतलब है कि हर शनिवार को युवाओं की काउसिलिंग (Placement Camp) की जाती है। इसके बाद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से प्लेसमेंट कैंप आयोजित होता है। उप संचालक रोजगार रायपुर एओ लारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा नौकरी दी जाएगी।
इन कंपनियों को चाहिए
इसमें मिस्को इंटरप्राईसेस रायपुर द्वारा फील्ड मार्केटिंग (Placement Camp), सेल्स इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स में बी.ई. अथवा डिप्लोमा) एवं बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर (विज्ञान अथवा कम्प्यूटर साइंस से स्नातक) के 2 पदों पर न्यूनतम 15,000/- से 20,000/- वेतनमान के लिए चयन किया जाना है। इसी तरह जिप्पी हायर, रायपुर द्वारा एजेंसी डेव्हलपमेंट मैनेजर के 15 पदों पर वेतनमान 19,000/- प्रतिमाह की दर पर स्नातक उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती की जावेगी।