Site icon Navpradesh

ट्रम्प के टैरिफ पर बोले पीयूष गोयल- बंदूक की नोक पर आत्मसमर्पण नहीं करेगा भारत

Piyush Goyal said on Trump's tariff - India will not surrender at gunpoint

Piyush Goyal said on Trump tariffs

-भारत और अमेरिका के बीच इस समय बातचीत चल रही

नई दिल्ली। Piyush Goyal said on Trump tariffs: अमेरिका ने अधिकांश देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की है। लेकिन चीन सहित कुछ देशों को छोड़कर बाकी सभी पर 90 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बीच यह टैरिफ कई देशों को प्रभावित करता दिख रहा है।

नक्सलियों को CM साय का ज़रुरी मेसेज । Chhattisgarh Naxalism । Naxal Surrender Policy

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा भारत प्रस्तावित समझौते के संबंध में अमेरिका के साथ लगातार संपर्क में है और सरकार देश और उसके लोगों के हितों की रक्षा करेगी, क्योंकि जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाना कभी भी सही नहीं होता है। देश में सभी व्यापार वार्ताएं ‘भारत प्रथम’ की भावना के अनुरूप आगे बढ़ रही हैं और ‘विकसित भारत 2047’ का मार्ग निर्धारित कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत कभी भी बंदूक की कीमत पर समझौता नहीं करता।

हिंसा पर कोई समझौता नहीं

गोयल से भारत और अमेरिका (Piyush Goyal said on Trump tariffs) के बीच बीटीए की प्रगति के बारे में पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में गोयल ने कहा हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम कभी बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं करते। समय की पाबंदी अच्छी बात है क्योंकि इससे चीजें जल्दी होती हैं, लेकिन जल्दबाजी में काम करना कभी भी अच्छा नहीं होता, जब तक कि देश और जनहित सुरक्षित न हो।

अमित शाह का बस्तर मिशन: Amit Shah Bastar । Naxalism । Chhattisgarh

90 दिनों के भीतर समाधान निकालेगा

भारत और अमेरिका के बीच 90 दिनों के भीतर अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। हालाँकि, यह समझौता तभी होगा जब यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने भारत पर लगाए गए 26 प्रतिशत टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

नियम और शर्तें तैयार

यदि यह दोनों पक्षों के लिए ‘जीत-जीत’ वाली स्थिति है, तो 90 दिनों में कुछ भी संभव है। भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। दोनों देशों ने इस समझौते के पहले चरण को सितंबर-अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों का लक्ष्य द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

इस पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि व्यापार समझौता वार्ता में भारत अन्य देशों से काफी आगे है। उन्होंने कहा कि भारत लगातार अमेरिका के संपर्क में है। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई मुद्दों पर चर्चा होगी और कुछ बैठकें भी हो सकती हैं। अमेरिका ने 2 अप्रैल को भारतीय वस्तुओं के आयात पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन 9 अप्रैल को ट्रंप प्रशासन ने इसे 90 दिनों के लिए यानी 9 जुलाई तक निलंबित रखने का फैसला किया। हालांकि भारत पर 10 प्रतिशत का मूल शुल्क बना रहेगा।

Exit mobile version