Site icon Navpradesh

Photographer Viral Video : फोटोग्राफर खींच रहा था स्टेज पर दुल्हन के फोटो, दुल्हे ने जड़ दिए थप्पड़, देखें वीडियो

Photographer Viral Video,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ सकते हैं। शादी के दिन को खास बनाने के लिए लोग कई तरीके की प्लानिंग करते हैं।

इस प्लान में एक हिस्सा फोटोग्राफी का भी होता है। दूल्हा-दुल्हन कई बार अपने लिए अलग से फोटोग्राफर भी बुलवाते (Photographer Viral Video) हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर स्टेज पर खड़े होकर दुल्हन की फोटो खींच रहा है। वहीं दूल्हा भी एक तरफ खड़े होकर ये सब कुछ देख रहा है।

लेकिन उसके बाद अचानक से कुछ ऐसा होता है जो वाकई में चौंका देने वाला (Photographer Viral Video) है। पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…

दरअसल इस वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि फोटोग्राफर दुल्हन का साइड पोज लेने के लिए उसे टच कर देता है। फिर क्या था, बगल में खड़ा दूल्हा आपे से बाहर हो जाता है और फोटोग्राफर पर थप्पड़ ही जड़ देता है।

दुल्हन का चेहरा छूने की हरकत दूल्हे को बिल्कुल नागवार (Photographer Viral Video) गुजरी। फोटोग्राफर की पिटाई देखकर दुल्हन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती है और जमीन पर बैठकर भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती है।

Exit mobile version