Site icon Navpradesh

लगातार पेट्रोल और डीजल के दामो में गिरावट

petrol, Price, Three weeks, Lower level, diesel,

petrol pump

नई दिल्ली/नवप्रदेश। पेट्रोल (petrol) के दाम (Price) आज तीन सप्ताह (Three weeks) से अधिक के निचले स्तर (Lower level) पर और डीजल (diesel) के दाम ढाई सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गये। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 74.98 रुपये प्रति लीटर रह गया।

gold : ईरान और अमेरिका तनाव कम होने के बाद सोने के दामों में जबरदस्त गिरावट

यह 29 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है। डीजल की कीमत भी 19 पैसे घटकर 68.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी जो 03 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। कोलकाता में भी पेट्रोल 11 पैसे घटकर 77.58 रुपये प्रति लीटर रह गया। मुंबई में इसकी कीमत 10 पैसे की गिरावट के साथ 80.58 रुपये और चेन्नई में 12 पैसे उतरकर 77.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गयी।

PM Modi on economy : अर्थव्यवस्था संबंधी चिंता पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये धांसू जवाब

डीजल की कीमत कोलकाता में 19 पैसे घटकर 70.62 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई और चेन्नई में भी इनके दाम 20-20 पैसे की गिरावट के साथ क्रमश: 71.57 रुपये और 72.13 रुपये प्रति लीटर रह गयी।

Exit mobile version