Site icon Navpradesh

Petrol-Diesel Sale : अगर करना चाहते हैं पेट्रोल-डीजल बेचने का ऑनलाइन बिजनेस शुरू, तो कर सकते हैं ये स्टार्टअप, इस तरह ले सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

Petrol-Diesel Sale,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Sale) की मांग को लगातार देखते हुए अगर आप भी ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो पैट्रोल-डीजल की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर इसकी होम डिलीवरी शुरू कर सकते हैं। 2016 के बाद भारत सरकार ने भी पौट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी के लिए परमिशन दे दी है। अब आप भी अपना ये बिजनेस स्टार्ट कर बुकिंग ले सकते हैं।

इसके साथ ही आप पेट्रोल-डीजल को डोर-टू-डोर बेचने का कारोबार (Petrol-Diesel Sale) कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए बताते हैं कि आप अपने मोबाइल से इस बिजनेस को किस तरह से ऑपरेट कर सकते हैं।

आप ऑनलाइन या मैसेज के जरिए पेट्रोल डिलीवरी (Petrol-Diesel Sale) का आर्डर कर सकते हैं। इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ कई तरह की चीजों की होम डिलीवरी की जाती है। आप किसी एप या वैबसाइट से शॉपिंग करते हैं और कुछ ही घंटों के अंदर आपके घर पर सामान की डिलीवरी हो जाती है।

भारत में पिछले कुछ दिनों से मीट, सब्जियों आदि की भी डिलीवरी की जा रही है। दो पहिया या कार चलाने वाले लोग कई बार इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं कि उनका पेट्रोल अचानक खत्म हो गया और आस पास कोई पेट्रोल पंप नजर नहीं आ रहा है।

अगर आप भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel sale) की होम डिलीवरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन या भारत पैट्रोलियम जैसी कंपनियों से मदद ले सकते हैं। पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) की होम डिलीवरी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां आपके Petrol-Diesel सेल प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगती है। अगर आपका डीपीआर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को पसंद आ जाता है तो आपको पेट्रोल डीजल की होम डिलीवरी करने की इजाजत मिल सकती है। इसके लिए हालांकि न्यूनतम मात्रा तय है, कोई भी ग्राहक तय मात्रा से कम पेट्रोल-डीजल नहीं मंगा सकता।


Exit mobile version