Site icon Navpradesh

Petrol-Diesel Price : केंद्र सरकार ने किए पैट्रोल-डीजल के दाम कम, जानिए आपके शहर में कितनी हुई कीमत

Petrol-Diesel Price,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। इस मंहगाई में केंद्र सरकार ने पिछले दिन लोगों को राहत की सांस दी है। लगातार बढ़ रहे पैट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों में कमी आई है। अब जानिए राज्य सरकार ने पैट्रोल-डीजल के दाम कितने कर दिए हैं।

मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के भाव कम कर दिए हैं. Petrol-Diesel के भाव रविवार 22 मई से लागू हो गये हैं. पिछले काफी समय से जनता महंगाई से लड़ने के लिए सरकार की मदद (Petrol-Diesel Price) का इंतजार कर रही थी.

मोदी सरकार की तरफ से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹8 की कटौती की गई है जबकि डीजल पर ₹7 का एक्साइज टैक्स कम किया गया है. मोदी सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) का भाव ₹9.5 प्रति लीटर कम हो गया है जबकि डीजल भी ₹7 प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों से अपील की है कि वह पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाकर जनता को राहत देने की कोशिश करें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी सरकारी विभाग से कहा है कि वह आम जनता को राहत देने के हिसाब से संवेदनशीलता के साथ काम करें.

केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर लगने वाला स्टेट टैक्स (Vat) कम किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शनिवार को किए गए ऐलान के बाद केरल और राजस्थान सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम कर दिए हैं.

केरल ने पेट्रोल पर ₹2.41 प्रति लीटर और डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर भाव घटाए हैं. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर ₹2.48 प्रति लीटर और डीजल पर ₹1.16 प्रति लीटर Vat कम कर दिया है. इसके बाद राज्य में पेट्रोल 10.48 और डीजल ₹7.16 प्रति लीटर सस्ता हो गया है.


Exit mobile version