Site icon Navpradesh

Petrol And Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के दाम में हो सकती है कटौती,  टैक्स घटाने पर मोदी सरकार का बड़ा फैसाल…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए एक राहत की खबर आ रही है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते हो सकते हैं। सरकार फ्यूल्स की कीमतों पर लगाए गए टैक्स को घटा सकती (Petrol And Diesel Prices) है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार यह फैसला फरवरी के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद ले सकती है। भारत की वार्षिक खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी से बढ़कर 6.52 फीसदी पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, “खाद्य मुद्रास्फीति बढ़े रहने की आशंका (Petrol And Diesel Prices) है।

वहीं, दूध, मक्का और सोया तेल की कीमतें निकट भविष्य में मुद्रास्फीति की चिंता बढ़ा रही हैं। सरकार मक्का जैसे उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती करने पर विचार कर रही है। वहीं, फ्यूल पर टैक्स भी फिर से कम किया जा सकता (Petrol And Diesel Prices) है।”

पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट आई है। ऐसे में सरकार ईंधन के दाम के ऊपर लगाए गए टैक्स कम कर सकती है। जिससे पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आ सकती है। इससे महंगाई में भी राहत मिलने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक सरकार मक्का के दाम में भारी कटौती करने के साथ ही सोया तेल के दाम घटाने पर भी विचार कर रही है।

Exit mobile version