नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में (prices continuously) लगातार 17वें दिन (day 17) बढ़त (high) देखी गई। आज मंगलवार को दिल्ली में 80 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 20 पैसे बढ़कर 79.76 रुपये प्रति लीटर हो गई जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।
डीजल के मूल्य में 55 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड स्तर 79.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। पेट्रोल की तुलना में डीजल के दाम तेजी से बढऩे से दोनों के मूल्य का अंतर घटकर महज 36 पैसे रह गया है।
देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम 07 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 17 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपये यानी 11.93 प्रतिशत और डीजल 10.01 रुपये यानी 14.43 प्रतिशत महँगा हो चुका है।
पेट्रोल (Petrol and diesel) की कीमत कोलकाता, मुंबई और चेन्नई 18-18 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.45 रुपये, 86.54 रुपये और 83.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई। डीजल कोलकाता में 49 पैसे महंगा होकर 74.63 रुपये, मुंबई में 52 पैसे महंगा होकर 77.76 रुपये और चेन्नई में 48 पैसे की वृद्धि के साथ 76.78 रुपये प्रति लीटर बिका।