Site icon Navpradesh

Pay Discrepancy : सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के पर राज्य सरकार स्तर पर पहल शुरू…

Pay Discrepancy: Initiative has been started at the state government level on the pay discrepancy of assistant teachers…

Pay Discrepancy

रायपुर, 15 फरवरी। Pay Discrepancy : सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के मुद्दे पर राज्य सरकार स्तर पर पहल शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दरअसल पिछले दिनों सहायक शिक्षक फेडरेशन की तरफ से विधायकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। इस ज्ञापन के आधार पर कई विधायकों की तरफ से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया था और प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना का वेतन विसंगति दूर करने का अनुरोध किया गया था।

इसी कड़ी में उप नेता प्रतिपक्ष कृष्णमूर्ति बांधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायक शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री सचिवालय ने कृष्णमूर्ति बांधी के पत्र को संज्ञान लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है और उचित कार्रवाई (Pay Discrepancy) करने को कहा है।

Exit mobile version