Site icon Navpradesh

संपादकीय: ऑपरेशन सिंदूर से कांप उठा पाकिस्तान

Pakistan trembled due to Operation Sindoor

Pakistan trembled due to Operation Sindoor

Pakistan trembled due to Operation Sindoor: पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला कराने वाले पाकिस्तान ने पहले तो भारत को परमाणु बम की धमकी देकर जंग के लिए उकसाया और जब भारतीय सेना ने उसके खिलाफ आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकी अडडों को नेस्तनाबूत कर दिया तो अब वह डर से थर-थर कांप रहा है। आपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मची हुई है। उस पूरी रात कोई नहीं सो पाया सबकों यही डर सता रहा था कि भारतीय सेना फिर बम बारी न कर दे। दूसरे दिन तो लाहौर में उस समय हडकंप मच गया जब सुबह से ही वहां तीन स्थानों पर सीरियल धमाके हुए इसमें से एक धमाका तो वहां पर हुआ है जहां से आतंकवादी हाफिज सईद का ठिकाना मात्र 14 किलो मीटर दूर है।

पाकिस्तानी मीडिया इन धमाकों के पीछे भी भारत का ही हाथ बता रही है। इधर भारत के कठोर रूख को देखते हुए पहले तो गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान अब भीगी बिल्ली बन गया है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इश्हाक डार ने कहा है कि वे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात करना चाहते हैं। इसी से स्पष्ट है कि पाकिस्तान अब घुटनों पर आ चुका है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने चीन से जो एयर डिफेन्स सिस्टम लिया है वह पूरी तरह फेल हो गया। अन्य चाइनीज माल की तरह ही उसका एया डिफेन्स सिस्टम एचक्यू ९ भी नकली साबित हुआ। वह भारत द्वारा दागे गये एक भी मिसाइल नहीं रोक पाया।

यही नहीं बल्कि जवाबी कार्यवाही के रूप में पाकिस्तान ने भी चीन से हासिल हुई मिसाइल भारत पर दागी थी लेकिन भारत के डिफेन्स सिस्टम ने उसके परखच्चे उड़ा दिये। कुला मिलाकर अब पाकिस्तान की सेना को यह बात समझ में आ गई है कि भारत से जंग करना उसकी वश की बात नहीं है। यह बात अलग है कि अभी भी पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन कर कश्मीर के निर्दोष लोगों को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से बारह भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है। भारतीय सेना भी उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

इस बीच पाकिस्तान ने फेंक न्यूज फैलाना भी शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में ऐसे कई फर्जी वीडियो डाले जा रहे हैं जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय फाइटर प्लेनों को मार गिराया है। यहां तक झूठ फैलाया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने एक राफेल को भी मार गिराया है। पंजाब के अमृतसर में भी आग लगने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है पाकिस्तानी सेना अपनी नाकामी को छुपाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रही है। जिसकी पाकिस्तान में ही खिल्ली उड़ रही है। पाकिस्तान में लोगों के भीतर असुरक्षा की भावना बलवति हो रही है अपनी सरकार और सेना के प्रति उनका विश्वास पूरी तरह उठ चुका है।

पाकिस्तान की आवाम ही यह नहीं चाहती कि भारत के साथ जंग की नौबत आये। क्योंकि वह पहले ही मुसीबतों का सामना कर रही है। ऐसे में यदि पाकिस्तानी हुक्मरानों और सेना के पागलपन के चलते जंग की स्थिति निर्मित होती है और यह जंग लंबी चलती है तो पाकिस्तान की आवाम के सामने भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। इधर भारत भी पाकिस्तान से जंग नहीं चाहता वह तो सिर्फ उसे सबक सिखाना चाहता है जो उसने काफी हद तक दिखा भी दिया है और बहुत जल्द वह पाकिस्तान में छिपे बैठे हाफिज सईद और मसूद अजहर को जहन्नुम रसीद कर और भी करारा सबक सिखा देगा।

आज भारत में हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने इस बारे में स्पष्ट भी कर दिया है कि भारत अब मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता लेकिन यदि पाकिस्तान ने फिर उकसावे वाली कार्र्यवाही की तो भारत चुप नहीं बैठेगा।

Exit mobile version