Site icon Navpradesh

संपादकीय: विश्व मंच पर पाक फिर बेनकाब

Pakistan exposed again on the world stage

Editorial: यूएनएससी के सम्मेलन में एक बार फिर भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को विश्व मंच पर बेनकाब कर दिया। भारत ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केन्द्र बन गया है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद की आग को हवा देने से बाज नहीं आ रहा है और पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई थी उसके पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है। नतीजतन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर चलाकर उसे उसी की भाषा में सबक सिखाया और सिन्धु जल समझौता स्थगित किया। भारत सिंधु जल समझौते को स्थगित ही रखेगा।

भले ही पाकिस्तान इसके लिए कितनी भी हाय तौबा क्यों न मचाये। गौरतलब है कि सिन्धु जल समझौता स्थगित होने से पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति बन गई है और वह लगातार विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर यह मुद्दा उठाता है और विश्व समुदाय से यह गुहार लगाता है कि वह भारत पर इस बात के लिए दबाव बनाये कि सिन्धु जल समझौता यथावत फिर से लागू किया जाये। किन्तु भारत अपने फैसले पर अडिग है इस बार भी जब पाकिस्तान ने विश्व मंच पर यह मुद्दा उठाया तो भारतीय प्रतिनिधि ने उसे कस कर फटकार लगा दी।

भारत ने पाकिस्तान द्वारा बार बार बातचीत की पेशकश किये जाने पर भी अपना रूख साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का रास्ता नहीं छोडग़ा उसके साथ भारत किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान आपरेशन सिंदूर के बाद भी अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है और उसने सीमा पार आतंकियों को प्रशिक्षण देना बंद नहीं किया है।

सैंकड़ों की संख्या में प्रशिक्षित आतंकवादी भारत की सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में बैठे हुए हैं लेकिन भारतीय सेना और सीमा सुरक्षाबल के जवानों की सतर्कता के कारण वे घुसपैठ नहीं कर पा रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कठोर रूख अख्तियार किया है उससे बौखलाकर पाकिस्तान विश्व मंच पर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है लेकिन दुनिया भी सच को जानती है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का विधवा विलाप कोई असर नहीं डाल रहा है। इस बार भी भारत ने पाकिस्तान को टका सा जवाब दे दिया है और चेतावनी भी दी है कि वह भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का मंसूबा पालना बंद कर दें अन्यथा उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Exit mobile version