Editorial: इन दिनों अमेरिका प्रवास पर गये पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने वहीं से भारत को एक बार फिर परमाणु बम की गीदड़भभकी दी है। असीम मुनीर ने कहा है कि भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द किया है जो उचित नहीं है। यदि भारत ने सिंधु नदी का जल रोकने के लिए डेम बनाया तो पाकिस्तान में हाहाकार मच जाएगा लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। यदि भारत ने डेम बनाया तो हम उस पर दस मिसाइल दाग कर उसे तोड़ देंगे।
पाकिस्तान के पास मिसाइलों की कमी नहीं है। यदि इस मुद्दे को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ फिर कोई कार्यवाही की तो पाकिस्तानी सेना उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न मुल्क है और हम भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का उपयोग करने से नहीं हिचकेंगे। यदि पाकिस्तान डूबा तो हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे। पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर का यह बयान उनकी जिहादी सोच को दर्शाता है। रही बात भारत की तो उस पर इस तरह की गीदड़भभकी का कोई असर नहीं पडऩे वाला है।
भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को घुठनों पर लाकर यह बता दिया है कि यदि पाकिस्तान फिर कोई हिमाकत करेगा तो उसे इसका गंभीर दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। असीम मुनीर अमेरिका की सह पर ही इस तरह की धमकी दे रहे हैं लेकिन वे यह भूल गये हैं कि आपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने चीनी और अमेरिकी हथियारों तथा सुरक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया था। असीम मुनीर आपरेशन सिंदूर से सबक ले और इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी से बाज आयें।