Site icon Navpradesh

संपदकीय: पी. चिदंबरम का फिर कांग्रेस पर हमला

Editorial: पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम ने एक बार फिर गड़े हुए मुर्दे उखाड़ते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि आपरेशन ब्लू स्टार चलाने का निर्णय गलत था और तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदरा गांधी ने गलत फैसला लिया था। पी. चिदंबरम के इस बयान के बाद फिर से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और भाजपा ने पी.चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

भाजपा नेताओं के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की इतिहास में की गई गलतियां अब उन्हीं के नेता उजागर कर रहे हैैं। पी.चिदंबरम ने यह टिप्पणी पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब पर चर्चा के दौरान कही थी उन्होंने कहा था कि आपरेशन ब्लू स्टार एक गलत तरीका था और तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई थी। पी. चिदंबरम के इस बयान पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता रासिद अलवी ने कहा है कि पी.चिदंबरम पता नहीं क्यों कांग्रेस की फजीहत कराने पर तुले हुए हैं।

हाल ही में पी.चिदंबरम ने 26/11 मुंबई हमलों को लेकर भी यह बयान दिया था कि अमेरिका के दबाव में आकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बदले की कार्यवाही नहीं की थी। पी.चिदंबरम जिस तरह लगातार पार्टी लाइन से बाहर जाकर विवादास्पद बयानों के जरिए सियासी बवाल खड़ा कर रहे हैं उसे देखते हुए अब कांग्रेस में उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग उठने लगी है।

Exit mobile version